नेत्र परीक्षण अधिकारी को उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान
सीएमएमओ एवं एसीएमओ ने नेत्र अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बुधवार को
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष निवारण कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन सीएमओ कार्यालय के सभागार में किया गया। सभागार में वर्ष 2024-25 के दौरान बच्चों, बुजुर्गों को निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अपर निदेशक कार्यालय लखनऊ मंडल में कार्यरत नेत्र परीक्षण अधिकारी सर्वेश पाटिल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एनबी सिंह एवं एसीएमओ डाॅ. बीके यादव द्वारा सर्वेश पाटिल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
बता दें कि सर्वेश पाटिल यूपी ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। अपने संगठन के काम के अलावा वह मरीजों की सेवा और सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के काम में भी डटे रहते हैं। इसी क्रम में सर्वेश के अलावा अन्य कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है।



