आरएमएल एवं नेशनल पीजी कॉलेज के मध्य हुआ समझौता
संस्थान में छात्र छात्राओं को इंटर्नशिप करने को खुले दरवाजे

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नेशनल पीजी कॉलेज छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए दरवाजे खोल दिए गये। बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एवं नेशनल पीजी कॉलेज के मध्य समझौता किया गया।
इस एमओयू के अंतर्गत नेशनल पीजी कॉलेज के सेंटर ऑफ वोकेशनल एंड फ्यूचरिस्टिक स्टडीज़ के बी.वोक के पैरामेडिकल कोर्सेज, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी तथा हॉस्पिटल मैनेजमेंट से सम्बंधित छात्र-छात्राओं को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) का अवसर प्रदान किया जाएगा।
यह एमओयू छात्रों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने तथा उन्हें भविष्य के पेशेवर अवसरों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। समझौता के दौरान आरएमएल निदेशक प्रो. सीएम सिंह, प्रो. प्रद्युम्न सिंह, डीनप्रो. वीनीता मित्तल, प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी विभाग प्रो. ऋचा घोष, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग प्रो. अरविंद कुमार सिंह, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और
नेशनल पीजी कॉलेज की तरफ से प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो. पवन कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, भूगोल एवं रिमोट सेंसिंग जीआईएस विभाग
डॉ. ऋतु जैन, सहायक प्राध्यापक, भूगोल एवं रिमोट सेंसिंग जीआईएस विभाग मौजूद रहे।



