उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

परिवहन विभाग एवं सेव लाइन के मध्य समझौता

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को हुआ एमओयू 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समझौता किया गया है। बीते सोमवार को परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर परिवहन निगम के सभागार कक्ष में ‘सेव लाइफ फाउंडेशन’नई दिल्ली एवं परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर कर समझौता किया गया। वहीं समझौता के दौरान सेव लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक पीयूष तिवारी एवं परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव केपी सिंह, अपर परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा पीएस सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। वहीं यह जानकारी देते हुए अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि सेव लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक तिवारी द्वारा गत वर्षो में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रवर्तन सहित अन्य स्टेकहोल्डर विभागों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे तथा एनएच- 19 आगरा- इटावा-चकेरी क्षेत्र पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के फलस्वरुप 22 फीसदी की कमी सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर्ज की गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button