उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

आरएमएल और सीपीएआई के मध्य समझौता

ऑर्थोपेडिक सेरेब्रल पाल्सी ओपीडी का उ‌द्घाटन

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चिकित्सा सुविधाओ को सुदृढ़ करने के लिए समझौता किया गया। शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

यह साझेदारी विशेष रूप से सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के समय हड्‌डी व मांशपेशियों से सम्बन्धित सर्जरी, पुनर्वास एवं सहयोगात्मक अनुसंधान को सशक्त बनाएगी।

इस अवसर पर संस्थान के कक्ष संख्या 22 में एक विशेष ऑर्थोपेडिक सेरेब्रल पाल्सी ओपीडी का उ‌द्घाटन किया गया। यह ओपीडी हर सप्ताह बुधवार के दिन सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्ची को समर्पित होगी।

जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ‌द्वारा जांच, परामर्श, फिजियोथेरेपी, ऑर्थोटिक सहायता और आवश्यकतानुसार सर्जिकल सुझाव दिए जाएंगे। इस मौके पर संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह,डॉ. मंजुषासिंह, सचिव, सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया,सनी भाटिया संयोजक, सीपी क्लीनिक,

प्रो. विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी,प्रो. (डॉ) प्रद्‌युम्न कुमार, डीन,प्रो.सुब्रत चन्द्रा, रजिस्ट्रार, प्रो. दीपक कुमार, विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक्स विभाग, प्रो.विनीत कुमार, प्रो. स्वागत महापत्र व अन्य चिकित्सक CPAI की कोर टीम के सदस्य एवं स्वयंसेवक

सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैसेस वितरण कार्यक्रम में

कार्यक्रम के तहत उन बच्चों को विशेष बेसेस (ऑर्थोटिक उपकरण) वितरित किए गए जिनका हाल ही में सफल ऑर्थोपेडिक सर्जरी द्वारा उपचार किया गया है। इन ब्रेसेस की मदद से बच्चों को चलने-फिरने में बेहतर सहारा मिलेगा और उनकी दैनिक गतिविधियाँ सहज बनेंगी।

इस संयुक्त पहल के माध्यम से CPAI और डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान ने एक नया आयाम स्थापित किया है, जो आने वाले समय में सैकड़ों बच्चों और उनके परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद जागी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button