51सौ दीपों से जगमग हुई आदि गंगा
राज्य सभा सांसद ने दीप प्रज्वलित कर बांटा प्रसाद

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी देव दीपावली मनाई गयी। मंगलवार को प्रदीप कुमार वर्मा अध्यक्ष चौक डिपो समाचार पत्र ने बताया वैकुंठ चतुर्दशी के पावन पर्व पर भक्तों ने 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर मां गोमती में प्रवाहित किये ।
जिसमें राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा ने हनुमान जी का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया। वहीं
मंदिर के सेवादार पंडित नीरज अवस्थी ने दिनेश शर्मा एवं अनुराग मिश्रा को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में भक्तों ने भजन संध्या का भी आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य राजेश शुक्ल,पवन, कृष्णा मिश्रा, संजय अवस्थी , राजेन्द्र सिंह,रमेश कुमार,तिरंगा, कृष्णा शंकर शर्मा, उत्कर्ष,अमन, गोपाल शर्मा, पंडित पंकज अवस्थी, अंकुर दीक्षित,मीना, सरिता,गीता मिश्रा,मंजू,रीना, लक्ष्मी मौर्या, द्रौपदीनिषाद,विष्णु,नित्या,शीतल आदि उपस्थित रहे।



