8 क्षय रोगियों को लिया गोद, बांटा पोषण किट
संस्था ने क्षय उन्मूलन में दिखाई सहभागिता

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में क्षय रोगियों को गोद लिया गया। बुधवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में 8 क्षय रोगियों को जय ब्रिज जीआरके फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार केशव द्वारा गोद लिया गया। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने बताया कि क्षय रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आह्वान पर साल 2019 में शुरू हुआ था। टीबी के इलाज में नियमित दवाओँ के साथ एनर्जी और प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन बहुत जरूरी होता है। इसलिए टीबी रोगियों को गोद लेने के दौरान निक्षय मित्रों द्वारा इलाज के दौरान उन्हें पोषण पोटली मुहैया करायी जाती है। जिसमें प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे चना, दालें, सोयाबीन, मूंगफली आदि खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं। इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को इलाज के दौरान 1000 रूपये भी दिए जाते हैं।वर्तमान में जनपद में एक जनवरी से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है जिसके तहत अब तक 6102 टीबी रोगी ढूँढे गए हैं। जिसमें जनपद के कुल 5150 टीबी मरीज हैं बाकी मरीज दूसरे जनपदों के हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि अभियान के तहत ढूँढे गए सभी क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न संस्थानों और व्यक्तियों के साथ सम्पर्क किया जा रहा है। गोद लेने वाली संस्था के अध्यक्ष कुमार केशव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस साल के अंत तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इसमें अपना सहयोग करें। संस्था ने पहली बार यह जिम्मेदारी उठाई है, आगे भी टीबी मरीजों को गोद लेकर इस अभियान में सहयोग से करेंगे। इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एससी जोशी, डॉ.कीर्ति सक्सेना, एसटीएस राजीव कुमार, संस्था की नगमा खान, शालिनी एवं मानसी, टीबी मरीज और उनके तीमारदार मौजूद रहे।