उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

राजधानी में 76 संविधान सम्मान रथ यात्रा 

प्रदेश के समस्त जिलों में संविधान रथ हुए रवाना 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी संविधान सम्मान रथ यात्रा निकाली गयी। मंगलवार को डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 76 संविधान सम्मान रथ यात्रा निकाली गयी। जिसे विधानसभा के सामने से रथ यात्रा का शुभारम्भ किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रामचन्द्र पटेल ने बताया कि यह रथ यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों में 1090 चौराहा, आंबेडकर स्मारक, पॉलिटेक्निक चौराहा, मुंशी पुलिया, रिंग रोड होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज, कपूरथला, डालीगंज पुल, इमामबाड़ा, चौक, राजाजीपुरम, एवरेडी चौराहा, आलमबाग चौराहा, अवध चौराहा, कांशीराम स्मारक एवं तेलीबाग शनी मंदिर से होते हुए राम भरोसे विद्यालय पर समापन किया गया। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर प्रत्येक रथ को जिलों के लिए एक-एक रथ प्रस्थान किया गया। राम चन्द्र पटेल ने बताया कि यह रथ यात्रा जनपदों के समस्त ग्राम सभाओं में 13 अप्रैल तक संविधान का प्रचार प्रसार करेंगे और 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल को समापन किया जायेगा। कार्यक्रम में गंगा प्रसाद बौद्ध, राजेश कुमार सिद्धार्थ, डा.सत्या दोहरे, पीसी कुरील, राम विरज रावत, रशीद अहमद सिद्दीकी, राजीव रत्न मौर्य, विमला बहादुर, सीएल राजन, जेपी वर्मा, जितेन्द्र राज त्यागी, काशी प्रसाद, भिक्षु दिपांकर दीप, पण्डित प्रदीप पासी, अभय प्रताप सिंह त्यागी, सुरेश चंद्र रावत, छोटे लाल राजन, काशी प्रसाद,डा. आरसी कमल, एड.शैलेन्द्र कुमार, सोनम गौतम, अब्दुल रहमान भाई, विरेन्द्र पटेल सहित सैकड़ों बौद्धमति विमला देवी समेत संविधान विचारक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button