उत्तर प्रदेशजीवनशैली
6 टीबी मरीजों को लिया गोद, बांटा पोषण

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में प्रधानमंत्री द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान को साकार बनाने के लिए टी बी मरीजों को गोद लिया गया । शनिवार को ठाकुरगंज स्थित सह संयुक्त चिकित्सालय टीबी अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह के मार्गदर्शन में केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार द्वारा 6 टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण किट का वितरण किया। कार्यक्रम में अजुम आरा मैटरन, एजाज अहमद अंसारी (एसटीएस), रजनीश श्रीवास्तव (टीबीएचवी), ज्योति श्रीवास्तव (एलटी), विरेन्द्र पाण्डेय (एलटी) शामिल रहे।