उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

दस जिलों के जाँच अभियान में 58 कुंतल मिली नकली खाद्य सामग्री  

इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ जारी

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। जब इंसान ही इंसान की जिंदगी से खेलने लगे तो स्वस्थ भारत का सपना आखिर कैसे साकार हो सकता है।

शुक्रवार को प्रदेश स्तर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाए गए खाद्य सामग्री दस जिलों के जांच अभियान में सभी मानक विहीन पाए गए। अभियान के दौरान 58 कुंतल खाद्य सामग्री जब्त कर सीज करने की कार्रवाई की गयी है।

अधिसूचना के आधार पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में मध्य क्षेत्र एवं पूर्वी क्षेत्र में द्वारा 10 जनपदों में खाद्य पदार्थ पनीर, खोया एवं दूध पर विशेष प्रवर्तन कार्यवाही संपादित की गयी। जिसमें

जनपद सिद्धार्थ नगर

स्थान नागचौरी (कम्बटिया टोला, पोस्ट कोल्हुई, थाना-मिसरौलिया में राम नरेश के विनिर्माण प्रतिष्ठान पर बड़ी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 10 नमूनें पनीर, दूध, एसएमपी, रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल (अपमिश्रक),

सेफोलाइट (अपमिश्रक), रानीपाल (अपमिश्रक), संग्रहीत करते हुए अस्वच्छकर,अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ विनिर्माण के कारण कुल 13 कुन्तल अपमिश्रित पनीर, अपमिश्रित उबला दूध व सोया मिल्क

जिसका मूल्य लगभग 02 लाख का नष्ट कराया गया तथा 4.75 कुन्तल एसएमपी और पाम रिफाइण्ड ऑयल को जब्त किया गया। जिसका मूल्य लगभग 01 लाख है। उक्त अपराध में 02 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है एवं प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है। जनपद देवरिया

स्थान उसरा बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रूचिका जी मिल्क प्रोडक्ट एवं आईस फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए कुल 07 नमूनें संग्रहीत करते हुए “दूध, पनीर, हाईड्रोजन पर आक्साईड, एसएमपी, रिफाइण्ड पामोलीन

ऑयल एवं खोया” अस्वच्छकर,अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ विनिर्माण के कारण लगभग 01 कुन्तल अपमिश्रित पनीर एवं खोया नष्ट कराया गया जिसका मूल्य लगभग 2.5 लाख रूपये है तथा लगभग 24 कुन्तल हाईड्रोजन पर आक्साईड, एसएमपी, रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल तथा सेफोलाइट को जब्त किया गया।

जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 9.18 लाख रूपये है। प्रकारण में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी तथा प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलम्बित करते हुए खाद्य कारोबार संचालन बंद कराया गया। जनपद प्रतापगढ

स्थान औगापुर पोस्ट-सौफाबाद, थाना-आसपुर, देवसरा में डैडी डेयरी से कुल 07 नमूनें एनलॉग पनीर, एसएमपी, रिफाण्ड सोयाबीन ऑयल, दूध, खोया, पनीर एवं दही का नमूना संग्रहीत करते हुए 02 कुन्तल अपमिश्रित पनीर जिसका अनुमानित मूल्य 60000/- नष्ट कराते हुए

लगभग 02 कुन्तल रिफाण्ड ऑयर मूल्य लगभग 50000/- का जब्तीकरण करते हुए 01 व्यक्ति के विरूद्ध सम्बन्धित थानें में एफआईआर दर्ज करायी गयी। जनपद बस्ती

ग्राम मलक इनिया स्थित प्रशान्त डेयरी से दूध का 01 नमूना एवं पाल्हा स्थित यादव डेयरी से दूध का नमूना एकत्रित करते हुए अस्वच्छकर,अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ विनिर्माण के कारण सुधार सूचना जारी की गयी। जनपद रायबरेली दाउद नगर स्थित आरबी

फूड प्रोडक्ट से 05 नमूनें पनीर, दूध एवं रिफाण्ड पाम ऑयल तथा 13 कुन्टर संदिग्ध अपमिश्रित पनीर नष्ट कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 04 लाख रूपये है तथा अस्वच्छकर/अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ विनिर्माण के कारण सुधार सूचना जारी की गयी एवं खाद्य कारोबार संचालन बंद कराया गया।

जनपद गोण्डा अयोध्या रोड नवाबगंज स्थित विजय डेयरी एवं मिल्क प्रोडक्टस पर संदिग्ध अपमिश्रित पनीर के 04 नमूनें एकत्रित करते हुए संग्रहीत 14 कुन्तल पनीर अनुमानित मूल्य 03 लाख रूपये को सीज करते हुए पनीर की त्वरित प्रयोगशाला जॉच करायी जा रही है।

जनपद लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर रात्रि में टोल प्लाजा के पास पिकप वाहन में पलवल हरियाणा से लगभग 15 कुन्तल विनिर्मित संदिग्ध अपमिश्रित पनीर आ रहा था वाहन को सम्बन्धित थानें के सुपुर्द करते हुए

संदिग्ध अपमिश्रित पनीर के नमूनों की त्वरित प्रयोगशाला जॉच करायी जा रही है। जनपदप्रयागराज स्थान ग्राम दुल्हा, पोस्ट अटरामपुर, थाना नवाबगंज में स्थित मेसर्स लैक्टिस एग्रीकोल प्रालि के दूध डेयरी की जॉच में

अस्वच्छकर,अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ विनिर्माण के कारण सुधार सूचना जारी की गयी। निरीक्षण में परिसर में दूध भण्डारित नही पाया गया। 100 गाय एवं बछडे परिसर में पाये गये। जनपद अमेठी

स्थान तिलोई तहसील स्थित सत्यम डेयरी में 02 नमूनें खोया एवं क्रीम के संग्रहीत कर लगभग 02 कुन्तल अपमिश्रित संदिग्ध खोया एवं क्रीम नष्ट कराया गया जिसका अनुमामित मूल्य 60000/- रूपये है। पनीर एवं खोया के स्रोत जनपद मथुरा हैं। जनपद बाराबंकी

स्थान दरियाबाग स्थित अशोक डेयरी एवं फूड प्रोडक्ट से 03 नमूने खोया, दूध व पनीर के अस्वच्छकर परिस्थितियों में पाये जाने के कारण संग्रहीत किये गये तथा आस्वास्थ्कर एवं अस्वच्छकर परिस्थितियों मे निर्माण होने के

कारण प्रतिष्ठान को सुधार सूचना जारी करते हुए प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलम्बित करते हुए खाद्य कारोबार का संचालन बन्द करा दिया गया।ज्ञात हो कि

इस प्रकार दिनांक 20 नवंबर को चलाये गये अभियान में कुल 05 व्यक्तियों पर 03 एफआईआर दर्ज कराते हुए कुल 41 नमूनें संग्रहीत करते हुए कुल 35 कुन्तल अपमिश्रित, संदिग्ध खाद्य सामग्री का नष्ट कराया गया।

जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख रूपये है। अभियान के दौरान कुल 58 कुन्तल अपमिश्रित, संदिग्ध खाद्य सामग्री को जब्त कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य 12 लाख रूपये है। प्रक्रिया में जॉचोंपरान्त सीज पनीर के सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button