50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल होंगे स्थापित -दया शंकर मिश्र
आयुर्वेद अस्पताल में विभिन्न राज्यों की समन्वय बैठक

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में राज्य स्तर के आयुष चिकित्सा प्रतिनिधि एकत्र हुए। शुक्रवार को
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वाधान में कैपेसिटी बिल्डिंग के अंतर्गत अंतर राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना ,मणिपुर, त्रिपुरा और अंडमान निकोबार के राज्य आयुष मिशन के अधिकारी शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन स्वतंत प्रभार डा.दयाशंकर मिश्र ,दयाल ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया ।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश आयुष के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आयुष चिकित्सालयों को उन्नयन कर एवं औषधीयों की उपलब्धता बढाकर जनता को आयुष चिकित्सा का लाभ दिया जा रहा है। भविष्य में और भी 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल स्थापित किए जाएंगे ।
साथ ही आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि बजट बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को अनुरोध किया गया है। उत्तर प्रदेश आयुष मिशन की मिशन निदेशक निशा अनंत ने उत्तर प्रदेश का डेटा प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रदेश में मुफ्त जमीन की कमी के कारण नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्थापित करने में कठिनाई आ रही हैं, यदि स्वेच्छा से लोग जमीन दान करें तो नए आयुष केंद्र खोलने में मदद मिलेगी।
भारत सरकार की तरफ से जॉइंट एडवाइजर डा.सुरेश कुमार ने कहा कि नए शोध करने और इसका लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा हर संभव बजट उपलब्ध कराया जाएगा ।
इसी क्रम में कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो दिनेश कुमार मौर्य ने मांग करते हुए कहा कि संस्थान में और विषयों में एमडी पाठ्यक्रम शुरू करने एवं दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बजट बढ़ाया जाना चाहिए। इस मौके पर डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. रेखा वाजपेयी सहित चिकित्सक, शिक्षक
कर्मचारी मौजूद रहे।



