उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

56 घरों के सर्वेक्षण में 3 डायरिया रोगी मिले, 1रोगी की मौत

जानकीपुरम में डायरिया मरीज मिलने का शिलशिला जारी

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच में तीन डायरिया मरीज पाए गए।

बुधवार को फैजुल्लागंज क्षेत्र के अन्तर्गत मामा कालोनी एवं शिव शक्तिनगर में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना दाऊद नगर की टीमों द्वारा क्षेत्र में 140 घरों का सर्वे करते हुए 62 मरीजों को देखा गया तथा उन्हें आवश्यक दवायें वितरित करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

क्षेत्र में डायरिया का कोई रोगी नही पाया गया। क्षेत्र में एमएमयू के माध्यम से मरीजों को उपचार प्रदान किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया। इसके अलावा जानकीपुरम विस्तार सेक्टर -3, 7 एवं 8 में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम की टीम द्वारा क्षेत्र में 56 घरों का निरीक्षण किया।

वहीं क्षेत्र में स्थापित कैम्प में 15 मरीजों को देखा गया है। जिसमें डायरिया के 03 रोगी मिले। जिसमें से 02 रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया। क्षेत्र की स्थिति नियन्त्रण में है। जानकीपुरम विस्तार से 1 रोगी मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। उक्त 12 वर्षीय महिला मरीज बीते 25 अगस्त प्रातः ट्रामा सेन्टर, जानकीपुरम में भर्ती किया गया था।

भर्ती के उपरान्त मरीज को नियमानुसार उपचार प्रदान किया गया। मरीज की गंभीरता को देखते हुए 26 अगस्त सांय उच्च संस्थान के लिए संदर्भित कर बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके पश्चात् बुधवार को इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गयी।

बलरामपुर चिकित्सालय द्वारा मृतक का डेथ आडिट कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें मृत्यु का कारण हाइपॉवोलेमिक शॉक विथ सेप्टीसेमिया दर्शाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button