उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

उपाधि लेने वाले छात्र एक बार पाँच रोगियों का निःशुल्क उपचार करने का ले संकल्प -आनंदीबेन पटेल

 एसजीपीजीआई का मना 29वाँ दीक्षांत समारोह

 

 ब्रजेश पाठक, मयंकेश्वर शरण सिंह,प्रो. डी. नागेश्वर रेड्डी, प्रो. आरके धीमन रहे मौजूद

 लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। मेधावियों को पुरस्कार मिलते ही चेहरे खिल उठे। मंगलवार को

एसजीपीजीआई का 29वाँ दीक्षांत समारोह श्रुति सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं एसजीपीजीआई की कुलाध्यक्ष आनंदी बेन पटेल मौजूद रही।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार ब्रजेश पाठक और राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण भी उपस्थित रहे। वहीं

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (एआईजी) के संस्थापक और अध्यक्ष प्रो. डी. नागेश्वर रेड्डी दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। प्रो रेड्डी एक प्रख्यात भारतीय गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट होने के साथ पद्म श्री (2002), पद्म भूषण (2016) और पद्म विभूषण (2025) पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

तीनों पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय चिकित्सक हैं। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ खड़े होकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की। वहीं संस्थान

निदेशक प्रो. आरके धीमान ने स्वागत भाषण दिया और संस्थान की पिछले वर्ष की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ संस्थान की भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की।

इसके बाद निदेशक द्वारा सभी उपाधि विजेताओं को शपथ दिलाई गई। राज्यपाल द्वारा सभी उपाधियाँ वर्चुअल माध्यम से डिजी लॉकर में अपलोड की गईं। इसी क्रम में राज्यपाल द्वारा योग्य विजेताओं को प्रो. सब्य साची सरकार पुरस्कार, प्रो. एसआर नाइक पुरस्कार, प्रो. एसएस अग्रवाल पुरस्कार और प्रो. आरके शर्मा पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही

चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को एसजीपीजीआई को चिकित्सा विज्ञान में प्रथम स्थान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत और प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार विजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा”चिकित्सा मानवता की सेवा से जुड़ी है।

आर्थिक पहलू बाद में आता है। उन्होंने संस्थान को नैक मान्यता दिलाने में राज्यपाल की अनुकरणीय दूरदर्शिता और निरंतर मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

इसके बाद डॉ. आरके धीमन ने मुख्य अतिथि डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी का औपचारिक परिचय और स्वागत किया।

29वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि ने दीक्षांत भाषण दिया। उन्होंने अपने अत्यंत प्रेरक भाषण के माध्यम से उपाधि प्राप्त करने वालों को प्रेरित किया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का संबोधन हुआ। उन्होंने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा “आज उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे जीवन में एक बार पाँच रोगियों का निःशुल्क उपचार करेंगे। उनकी चिकित्सीय सेवाओं का आधार सहानुभूति होनी चाहिए।

मान्यता और रैंकिंग की प्रक्रिया आपको यह देखने का अवसर देती है कि हमारी क्या कमी है और इस प्रकार हमें सुधार करने का अवसर प्रदान करती है।

उन्होंने आगे कहा कि रोगियों के हित में हमारे संसाधनों का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इन्हें बेकार नहीं छोड़ा जाना चाहिए। राज्यपाल ने जल प्रदूषण और पर्यावरण संरक्षण पर भी अपनी चिंता व्यक्त की।

राज्यपाल द्वारा दो पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। जिनमें योगा कॉफ़ी टेबल बुक हार्मनी इन हीलिंग और हैंड बुक ऑफ़ कार्डिएक नर्सिंग केयर’ शामिल हैं। जिसके लेखक-कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. आदित्य कपूर हैं।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण के महत्व पर लघु नृत्य नाटिका और भाषण प्रस्तुत किया गया। जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। इन बच्चों को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। राज्यपाल द्वारा निम्नलिखित विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

विद्यालयों के छात्र हुए पुरस्कृत..

राज मौर्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम, कक्षा 8 (भाषण प्रतियोगिता) काव्या सेन, प्राथमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम-1, कक्षा 5 (भाषण प्रतियोगिता) खुशी, प्राथमिक विद्यालय सभा खेड़ा, कक्षा 3 (चित्रकला प्रतियोगिता) राज्यपाल ने 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किट भी प्रदान कीं।

निदेशक प्रो. आर के धीमन ने मंच पर उपस्थित अतिथियों को पौधे भेंट करके सम्मानित किया।

विभिन्न श्रेणियों में उत्तीर्ण सभी 415 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर. डी. नागेश्वर रेड्डी द्वारा उपाधि प्रदान की गई।

मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली अर्पित उपाध्याय और प्रधानाचार्य, माध्यमिक विद्यालय,कल्ली पश्चिम, प्रकाश चंद्र तिवारी को विद्यालयों में वितरण के लिए राजभवन की पुस्तकें सौंपी गईं। इस मौके पर संस्थान के चिकित्सक, छात्र छात्राएं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button