उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

173 बिना टिकट यात्रा करते पकडे गये यात्री

ट्रेन में चला टिकट चेकिंग अभियान

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते यात्री पकडे गये। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

रेल यात्रियों की सुविधाजनक एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा निरंतर रूप से सघन टिकट जांच अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना, अनियमित यात्रा पर नियंत्रण रखना है।रविवार को

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में “मेरा टिकट मेरा स्वाभिमान” अभियान के तहत टिकट चेकिंग चलाया गया।

इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी की उपस्थिति में गाड़ी संख्या 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12168 बनारस–लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तथा गाड़ी संख्या 22178 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में व्यापक टिकट जांच की गई।

अभियान के दौरान कुल 173 बिना टिकट अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया, जिनसे ₹99,390/- का जुर्माना वसूला गया।इस अवसर पर यात्रियों से संवाद स्थापित कर उन्हें उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी ने बताया कि “लखनऊ मंडल अपने यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः कृतसंकल्पित है। इस प्रकार के सघन टिकट जांच अभियान न केवल यात्रियों में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि अनियमित यात्रा पर नियंत्रण एवं रेल राजस्व में वृद्धि में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button