110 पुलिस कर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
जिलों में पुलिस अधिकारी करेंगे रक्तदान,नवंबर के प्रथम सप्ताह में लगेंगे रक्तदान शिविर

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों ने सहभागिता दिखाई। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 110 पुलिसकर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसका उदेश्य मानवता सेवा की भावना को सशक्त बनाना है। जिसे राज्य रक्त संचरण परिषद एवं पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा। वहीं
राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक रविन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नई ज़िंदगी दे सकता है। समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए ताकि रक्त की कमी से कोई जीवन न खोए।
उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने में योगदान दें।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने कहा कि “उत्तर प्रदेश पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की रक्षा करने वाला बल नहीं है, बल्कि समाज के हर सुख-दुख में सहभागी संस्था है। रक्तदान के इस अभियान में शामिल होकर हम सेवा और मानवता के उस आदर्श को आगे बढ़ा रहे हैं जो हमारी वर्दी का असली अर्थ है।
इस पहल में पुलिस मुख्यालय का सहयोग सराहनीय है। जिससे राज्यभर में पुलिस बल की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक जिले में आयोजित शिविरों में रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाणपत्र और धन्यवाद पत्र प्रदान किए जाएंगे।
राज्य रक्त संचरण परिषद कि सदस्य डॉक्टर गीता अग्रवाल ने सबसे अपील करते हुए कहा कि, “आइए, जीवन बचाने के इस अभियान में उत्तर प्रदेश पुलिस बल के साथ कदम से कदम मिलाएँ और किसी के जीवन का मुस्कान का कारण बनना है।



