टीबी अस्पताल में 10 टीबी मरीजों को लिया गोद
टीबी मरीजों को बांटी पोषण किट

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। संस्था ने टीबी मरीजों को गोद लिया। गुरुवार को ठाकुरगंज स्थित टीबी सह संयुक्त चिकित्सालय में आल इंडिया पायमे इंसानियत फाउंडेशन द्वारा 10 टीबी रोगियों को गोद लिया गया। साथ ही टीबी मरीजों को पोषण पोटली भी प्रदान की।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एके सिंघल के कुशल नेतृत्व में लगातार टीबी रोगियों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत उपचार ले रहे टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह की अध्यक्षता में पायमे इंसानियत फाउंडेशन के प्रमुख मौलाना अरशद और मौलाना फैज द्वारा 10 टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की गई। डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा की इस पहल का उद्देश्य टीबी रोगियों के जीवन स्तर में सुधार एवं जल्द स्वस्थ लाभ में फायदा पहुंचाना है।
उन्होंने पायमे इंसानियत फाउंडेशन का आभार जताया। साथ ही फाउंडेशन प्रमुख मौलाना अरशद ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम इस सामाजिक कार्य में टीबी मरीजो के लिए कुछ कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संस्था आगे भी टीबी रोगियों को पोषण पोटली प्रदान करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में अस्पताल के टीबी पर्यवेक्षक एजाज अंसारी ने मरीज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में लालजी गुप्ता रजनीश श्रीवास्तव रिंकू सिंह सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



