उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
स्वयंसेवकों ने किया हनुमान जी की पूजा अर्चना
घर-घर जाकर देंगे पंच परिवर्तन की जानकारी

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। संघ की स्थापना की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्वयं सेवकों द्वारा जन संपर्क मुहिम जारी।
रविवार को स्वयं सेवकों द्वारा वर्ष भर चलने वाले जन जागरण, जन सम्पर्क के क्रम में 20 नवंबर से 20 दिसम्बर तक चलने वाले सघन सम्पर्क अभियान में हर घर सम्पर्क कार्यक्रम का आरम्भ बडे हनुमान जी मंदिर अलीगंज में पूजन अर्चन कर शुरुआत की गयी।
विशेष सम्पर्क के अन्तर्गत संघ के स्वयंसेवक टोली बनाकर प्रत्येक हिन्दू घर तक जायेगे। आरम्भ एसएस के बारे मे बताएगे और समाज के विकास व राष्ट्र को परम वैभव की तरफ ले जाने वाले पंच परिवर्तन के विषय मे जानकारी देगे।
इस मौके पर डा विशाल, डा रवि, भरत मयूर कीमती राकेश व अन्य स्वयंसेवक ने प्रथम सम्पर्क हनुमान जी व पुजारी जी मिलकर अभियान का आरम्भ किया।



