उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

योजना में अनियमितता करने वाले सीएमओ पर मंडराया संकट

डिप्टी सीएम ने की बड़ी कार्रवाई प्रदेश के चार अन्य डॉक्टरों पर गिरी गाज 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। स्वास्थ्य विभाग के सरकारी तंत्र को पटरी पर लाने के डिप्टी सीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। मामला जनपद भदोही में केंद्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अनियमित तरीके से भुगतान करने का है। बीते वर्ष 2017 से 2021 के बीच जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में गड़बड़ी पकड़ में आई है। जिसमें ऑडिट टीम द्वारा जांच कर आपत्ति जाहिर की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देशन में महानिदेशक प्रशिक्षण द्वारा मामले की जांच की गयी और अनियमित्ता उजागर हुई। शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने तत्कालीन सीएमओ डॉ. जीबीएस लक्ष्मी की तीन वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी कर दिया हैं। बता दें कि भदोही में वित्तीय वर्ष 2017 से 2021 के बीच जननी सुरक्षा योजना में ऑडिट टीम की जांच में लाभार्थियों को कई-कई बार अनियमित भुगतान किये जाने का मामला पकड़ में आया। वित्तीय अनियमितताएं व चिकित्सकीय सामग्री के क्रय में वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया गया। वहीं अनियमितताओं के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबन्ध निदेशक के निर्देश पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने जनवरी 2022 में त्रिस्तरीय जांच समिति गठित की। कमेटी ने तत्कालीन सीएमओ डॉ. लक्ष्मी से लगातार समस्त अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखे फिर भी डॉ. लक्ष्मी ने कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया। मामला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्कालीन महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल से पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में डॉ. लक्ष्मी को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से न करने एवं वित्तीय अनियमितता संबंधी समस्त आरोप सही पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी सीएम ने मौजूदा समय में जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीबीएस लक्ष्मी की तीन वेतनवृद्धियों को स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिन्दा का दण्ड दिया गया है। साथ ही फतेहपुर में डिप्टी सीएमओ डॉ. निशान्त एस शहाबुद्दीन पर बलिया में तैनाती के दौरान लोक सेवा आयोग के दायरे में आने वाले दस वाहन चालकों की अनियमित ढंग से नियुक्ति करने का आरोप लगे हैं। जांच में आरोप सही मिले। डिप्टी सीएम ने डॉ. शहाबुद्दीन की दो वेतनवृद्धियों स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिन्दा का दण्ड दिया है। इसके अलावा उधर, बस्ती स्थित कैली में ओपेक चिकित्सालय के डॉ. पराग अग्रवाल पर जेपी नगर, जिला चिकित्सालय में तैनाती के दौरान फर्जी मेडिकोलीगल करने के आरोप लगे। जांच में आरोप सही पाए गए। डिप्टी सीएम ने एक वेतनवृद्धि स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिन्दा का दण्ड दिया है। उधर, बहराइच सीएमओ के अधीन डॉ. मिथिलेश कुमार ने बलरामपुर के पचपेड़वा में प्रभारी अधीक्षक के पद पर रहते हुए टीकाकरण एवं जनहित से जुड़े राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उदासीनता बरती। लापरवाही के आरोपों की जांच में डॉ. मिथिलेश दोषी पाए गए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉ. मिथिलेश की दो वेतनवृद्धि दो वर्ष के लिए रोकते हुए परिनिन्दा का दण्ड दिया है।

गैरहाजिर चल रहे तीन डॉक्टरों पर गिरी गाज..

लंबे समय से बिना किसी सूचना के गैरहाजिर डॉक्टरों पर गाज गिरी है। डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा को तीनों डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसमें सहारनपुर टीबी सेनेटोरियम के डॉ. संजीव कुमार जैन, आगरा स्थित पिनाहट जगतपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. अमित कुमार और बलिया सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार सिंह शामिल हैं।

यदि कोई डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी सोचता है कि वह अनियमितता करके स्थानान्तरण या रिटायरमेंट के बाद दोष या दण्ड से बच जायेगा तो वह गलत है। रिटायरमेंट के बाद भी ऐसे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी बच नहीं पायेंगे। सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। इसलिए सभी कार्य नियमों के तहत करें।

ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उप्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button