उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

 शोध कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं – दया शंकर मिश्र दयालु 

आयुर्वेद अस्पताल में एक दिवसीय संगोष्ठी 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के टुड़िया गंज स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि दया शंकर मिश्र दयालु ने भगवान धन्वंतरि चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो माखन लाल ने दया शंकर मिश्र दयालु को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। वहीं डा धर्मेंद्र ने बताया कि आयुर्वेद कालेज में सभी प्रकार के घाव की इलाज की सुविधा उपलब्ध है। एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन में व्रण प्रबंधन पर चर्चा की गई। इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पद्म प्रो मनोरंजन साहू, पूर्व निदेशक अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली एवं प्रो ज्ञान चंद , एंडोक्राइनोलॉजी विभाग, संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ ने व्रण प्रबंधन पर संगोष्ठी में चर्चा की। प्रो मनोरंजन साहू ने बताया कि आयुर्वेद में वर्णित औषधियों को आईआईटी बीएचयू के तकनीकी सहयोग से घाव के भरने में प्रयोग की जाने वाली पट्टी को विकसित किया गया है। जिससे कि मरीज स्वयं से घर पर ही ड्रेसिंग कर सकता है,इससे उसका समय और आर्थिक व्यय भी बचता है। प्रो ज्ञानचंद ने बताया कि आयुर्वेद की औषधियों द्वारा घाव की देखभाल में पीजीआई द्वारा शोध किया गया है। जिसके बहुत ही उत्साहजनक परिणाम देखने को मिले हैं। आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि आज के दौड़ भाग भरी जीवन शैली में घाव हो जाने पर मनुष्य को जल्दी बिना दुष्प्रभाव के घाव ठीक होने की जरूरत है। इसमें आयुर्वेद की औषधियों का वैज्ञानिक ढंग से शोध कर जो तकनीक विकसित की गई है। वह बहुत ही अधिक सराहनीय कार्य है, इस प्रकार के जनहित में प्रयोग आने वाले शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में हमारा आयुष मंत्रालय विभिन्न शोध कार्यों को करने के लिए अनुदान उपलब्ध करा रहा है। मंत्री ने कहा कि हमारा आयुष विभाग शोध कार्यों को करने के लिए बजट देने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।इस मौके पर अस्पताल के शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button