बेटियां जिम्मेदार होने साथ कुशल प्रबंधन- आनंदीबेन पटेल
मठ अध्यक्ष ने राज्यपाल को पौध भेंटकर किया सम्मानित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रामकृष्ण मठ पहुंची। शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मठ प्रांगण पहुंची। वहीं मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया। तदोपरान्त मुक्तिनाथानंद राज्यपाल को मंदिर में ले गये।
जहाँ राज्यपाल ने पारम्परिक एवं अध्यात्मिक रूप से भगवान श्री रामकृष्ण, माँ सारदा देवी एवं स्वामी विवेकानन्द का पूजन अर्चन किया। वहीं प्रेक्षागृह में रामकृष्ण मठ के तत्वाधान में चल रहे गदाधर अभ्युदय प्रकल्प योजना के अंतर्गत पढ़ रहे बच्चें जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए, उन्हें महामहिम ने राखी बाधकर पर्व की बधाई दी।
बच्चे महामहिम के हाथों राखी बधवाकर बहुत ही उत्साहित नजर आये। साथ ही साथ महामहिम द्वारा उन्हें भेट स्वरूप तौलिया, पुस्तक, पेन एवं मिष्ठान भी दिया गया। इसके पश्चात् स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पौधा भेंटकर सम्मानित किया।
साथ ही माँ सारदा की पुस्तक एवं माँ के ऊपर चढ़ायी गयी साड़ी को प्रसादी के रूप में दिया। इसके अलावा विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान पहुँची जहाँ संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने उनका स्वागत किया। उसके पश्चात फॉयर हॉल में स्वामी विवेकानन्द की 14 फीट ऊंची भव्य प्रतिमूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
वहीं संस्थान में प्रशिक्षणरत नर्सिग की विद्यार्थी उपचारिकाओ एवं शिक्षको को अपने सम्बोधन में महामहिम ने सेवा के महत्व के बारे में कहा कि बेटिया हमेसा से जिम्मेदार एवं कुशल प्रबंधक होती है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह सेवा नौकरी से बढकर है। संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने राज्यपाल का सम्मान करते हुए प्रतीक स्वरूप स्वामी विवेकानन्द की पुस्तक एव चित्र भेट किया।
महामहिम का यह आगमन एकदम निजी रूप से था। जिसमें उनका उद्देश्य मठ एवं अस्पताल में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओँ से मुलाकात करना था। इस अवसर पर संस्थान के साधुवृन्द, अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिग प्रधानाचार्या एवं शिक्षक समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



