डीजीएमएस लेफ्टिनेंट जनरल ने एएमसी का किया दौरा
सेना चिकित्सा कोर के वीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डीजीएमएस लेफ्टिनेंट जनरल ने सेना चिकित्सा कोर के वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार को
सेना चिकित्सा सेवा की महानिदेशक एवं वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट सेना चिकित्सा कोर लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज का दौरा किया।
सेना चिकित्सा कोर में सेवानिवृत्ति से पहले उनके विदाई दौरे पर उन्हें सेना चिकित्सा कोर केंद्र और कॉलेज की ओर से गर्मजोशी से विदाई समारोह आयोजित किया गया। बता दें कि
जनरल ऑफिसर को वर्ष 1985 में कमीशन मिला था और उन्होंने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में 39 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है। वह पारिवारिक चिकित्सा में विशेषज्ञ हैं और प्रतिष्ठित ‘सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय, पुणे’ से स्नातक हैं।
अपनी दौरे के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने एएमसी युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर सेना चिकित्सा कोर के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं ओटीसी परेड ग्राउंड में जनरल ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस गारद टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज राय ने संभाली जो पारंपरिक शान और सैन्य सटीकता से परिपूर्ण था। डीजीएमएस (सेना) के साथ सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख तथा सेना चिकित्सा कोर के कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के सभी रैंकों के लिए एक विशेष सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित करते हुए उन्होंने सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों को प्रतिबद्धता, करुणा और उत्साह के साथ उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के महत्व पर ज़ोर दिया।



