उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

 पुलिस की सूझबूझ से बची,11 किसान परिवारों की जिंदगी 

पेट्रोल से भरा डिब्बा लेकर आत्मदाह के लिए सी एम आवास समीप पहुंचे थे लोग 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार की सुबह

राजधानी के सबसे सुरक्षित और वीवीआईपी जोन माने जाने वाले गौतमपल्ली इलाके में सीएम आवास के पास ऐसा नजारा दिखा जो चौकाने वाला था।

उन्नाव जिले के लोनारीखेड़ा गांव से आया जगदीश यादव अपने पूरे परिवार कुल 11 लोगों के साथ अचानक गोल्फ चौराहे पर पहुंचा और पेट्रोल से भरा डिब्बा निकालकर खुद को आग लगाने की तैयारी करने लगा।

कुछ ही सेकंड में एक बड़ा हादसा हो सकता था, परंतु तैनात पुलिसकर्मियों की तीव्र नज़र और फुर्ती ने 11 लोगों की जान बचा ली। पुलिस ने झपटकर जगदीश के हाथ से डिब्बा छीन लिया और सभी को तुरंत हिरासत में लेते हुए थाने ले जाया गया।

आत्मदाह को अमादा परिवार की परेशानी..

थाने में पूछताछ के दौरान सामने आया कि जगदीश यादव और उनके विपक्षी सूरज बली के बीच कई वर्षों से ज़मीन को लेकर गंभीर विवाद चल रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि 25 मार्च को जगदीश के ही विपक्षी सूरज बली ने भी टैंगो-3 बैरियर पर इसी तरह पेट्रोल लेकर आत्मदाह का प्रयास किया था। उस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझा दिया गया था, लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ।

21 नवंबर को दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें सूरज को सिर में गंभीर चोट आई। उसी आधार पर सूरज बली ने जगदीश व उसके परिवार के खिलाफ बलवा, मारपीट, दुर्भावनापूर्ण हमले और एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया।

जगदीश का आरोप है कि उन्नाव पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हमारी बात तक नहीं सुनी गई। निर्दोष लोगों को भी आरोपी बना दिया गया। आरोपों से परेशान परिवार ने जान देने जैसा फैसला ले लिया

पुलिस ने मौके से जिन 11 लोगों को बचाया, उनमें शामिल हैं जगदीश यादव, कप्तान यादव, शैलेंद्री, रोशनी, सोनी, मोहिनी, संस्कार (9 वर्ष), प्रतीक (8 वर्ष), प्रिंस (10 वर्ष), ईशानी (4 वर्ष), इच्छा (7 वर्ष) शामिल रहे। सबसे खतरनाक बात यह थी कि इनमें छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी थे।

इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्नाव पुलिस को पूरा मामला सौंप दिया गया है। परिवार को उन्नाव ले जाया गया है। यदि किसी ने उकसाया है या किसी संगठन ने उन्हें आत्मदाह के लिए प्रेरित किया है, तो कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा।

एसीपी हजरतगंज विकास राय ने भी स्पष्ट किया कि हालात कुछ ही क्षण में भयावह हो सकते थे, परंतु पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button