पीजीआई एनेस्थीसियोलॉजी का 38 वां स्थापना दिवस कल
संस्थान निदेशक समेत स्वास्थ्य विशेषज्ञ देंगे सुझाव

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। एसजीपीजीआईएमएस के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग अपना 38 वर्षो की यात्रा को साझा करेगा। कल संस्थान के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग का स्थापना दिवस शुक्रवार, 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक, विभाग के प्रो. सोमा कौशिक सभागार में मनाया जायेगा। जिसमें
डॉ. राजेश कुमार पांडे, प्रधान निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, क्रिटिकल केयर, बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। साथ ही प्रो. सोमा कौशिक व्याख्यान देंगे। जिसका नाम संस्थान के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग की प्रथम विभागाध्यक्ष के नाम पर रखा गया है। वहीं
पद्मश्री प्रो. डॉ. आरके धीमान, निदेशक एवं डीन, संस्थान के प्रो. शालीन कुमार भी उपस्थित होकर अपने विचार साझा करेंगे। इसी क्रम में एनेस्थिसियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभात तिवारी भी श्रोताओं को संबोधित करेंगे और विभाग की नींव और भविष्य की दिशा के बारे में बताएंगे।
इस दिन विभाग के मेहनती सदस्यों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिससे उनका मनोबल बढ़े और वे स्वयं तथा रोगी देखभाल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित हों।
इस कार्यक्रम में एनेस्थीसिया के बारे में जन जागरूकता पर एक लाइव चर्चा भी होगी। इस कार्यक्रम में डॉ संदीप खूबा समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहेंगे।



