उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ विद्यार्थियों को मिली आर्थिक सहायता, खिले चेहरे

आरएमएल एवं पूर्णानन्द सेवा संस्थान की संयुक्त मुहिम

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता के रूप में चेक वितरित किये गये। रविवार को

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एवं पूर्णानन्द तिवारी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णानन्द तिवारी स्मारक एवं सांस्कृतिक भवन, पंतनगर कॉलोनी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

साथ ही मेधावियों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता राशि के रुप में चेक वितरण किया। सेवा संस्थान के वार्षिक समारोह का एक स्वतंत्र भाग था, जिसका आयोजन सेवा संस्थान द्वारा किया गया।

आर्थिक सहायता वितरण सेवा संस्थान का वार्षिक कार्यक्रम..

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित घोष, अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,

और विशिष्ट अतिथि डॉ. सीएम सिंह, निदेशक आरएमएल की उपस्थिति में स्कूल, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों के 14 विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए।

वार्षिक समारोह के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व प्रो. भुवन चन्द्र तिवारी, विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी आरएमएल

द्वारा किया गया। संस्थान की विशेषज्ञ टीम ने हृदय, नाक–कान–गला, सामान्य चिकित्सा, स्त्री रोग एवं गैस्ट्रो रोगों से संबंधित 104 मरीजों की जांच की।

आवश्यक निःशुल्क दवाएँ सेवा संस्थान के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। अमित घोष ने संयुक्त पहल को “सामुदायिक स्वास्थ्य एवं जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण” बताया।डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि संस्थान समाज के अंतिम व्यक्ति तक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में पूर्णानन्द तिवारी सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से महेन्द्र चन्द्र जोशी (कार्यकारी अध्यक्ष), बलवन्त सिंह करोंची (उपाध्यक्ष), बृजेश जैन (महामंत्री), आनन्द सिंह बिष्ट (कोषाध्यक्ष), केतोनन्द चन्देल (सांस्कृतिक मंत्री), आरके त्रिवेदी, डीएन जोशी, एवं किशन सिंह कपकोटी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button