अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

 नवजात शिशु की देखभाल को बाल रोग विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

 एनआईसीयू में क्रिटिकल केयर मॉनिटरिंग पर कार्यशाला

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए देश दुनिया के बाल रोग विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की।

शुक्रवार को एसजीपीजीआई के नियोनेटोलॉजी विभाग द्वारा आईएपी नियोनेटोलॉजी चैप्टर के सहयोग से, आईएपी नियोनेटोलॉजी चैप्टर के 16वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन डीके छाबड़ा सभागार एनआईसीयू में उन्नत क्रिटिकल केयर मॉनिटरिंग पर सम्मेलन-पूर्व कार्यशाला की गयी।

कार्यशाला में बालरोग विशेषज्ञों, नियोनेटोलॉजिस्ट और इंटेंसिविस्ट को नवजात शिशु की क्रिटिकल केयर में अत्याधुनिक निगरानी तकनीक और प्रगति का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया।

वहीं प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों में अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. धर्मेश शाह (सिडनी विश्वविद्यालय, (ऑस्ट्रेलिया)और डॉ. सनोज अली (सिदरा अस्पताल, दोहा, कतर) राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. किरण मोरे (एमआरआर चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल, ठाणे) और डॉ. कार्तिक नागेश एन (मणिपाल हॉस्पिटल, बेंगलुरु); राज्य समन्वयक डॉ. कीर्ति नारंजे (विभागाध्यक्ष नियोनटोलॉजी, एसजीपीजीआई) और स्थानीय समन्वयक डॉ. अनीता सिंह (नियोनटोलॉजी, एसजीपीजीआई) शामिल थे।

जिसमें डॉ. अनीश पिल्लई, डॉ. कार्तिक बालासुब्रमण्यम, डॉ. हरकीरत कौर, डॉ. श्रेयांश कुलश्रेष्ठ, डॉ. सिद्धार्थ बुद्धवरपु, डॉ. एन. बी. सोनी जैसे प्रख्यात राष्ट्रीय संकाय सदस्य और डॉ. आकांक्षा वर्मा, डॉ. अभिषेक पॉल, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. फौज़िया फरहत सहित संस्थान के अन्य संकाय सदस्य शामिल रहे।

उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान निदेशक पद्मश्री प्रो. आरके धीमन, प्रो. देवेंद्र गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संजय निरंजन (आयोजन अध्यक्ष, आईएपी नियोकॉन 2025) डॉ. रुचिरा गुप्ता (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संपर्क, आईएपी) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 वैज्ञानिक सत्र में..

वैज्ञानिक कार्यक्रम में आईसीओएन और एनआईआरएस जैसी नॉन इन्वेसिव तकनीकें, पल्स ऑक्सीमेट्री, रक्तचाप, इंट्राक्रेनियल और उदर दबाव की निगरानी शामिल थी। साथ ही न्यूरोक्रिटिकल मॉनिटरिंग, ई-फास्ट, सीटीजी, ट्रांसपोर्ट केयर और मल्टीपैरामीटर मॉनिटरिंग पर व्यावहारिक कार्यस्थान रोटेशन और केस-आधारित चर्चाओं और एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी ने सीखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाया गया।

अत्याधुनिक उपकरण – जिसमें मल्टीपैरामीटर मॉनिटर, इंटैक्ट कॉर्ड रिससिटेशन ट्रॉलियां, ट्रांसपोर्ट इनक्यूबेटर और वेंटिलेटर, एम्पलीट्यूड और निरंतर ईईजी, एनआईआरएस, आईसीओएन, सीवीपी और आईसीपी मॉनिटरिंग, ई-फास्ट और पीओसीयूएस, ट्रांसक्यूटेनियस सीओ₂ मॉनिटरिंग, सीटीजी मॉनिटरिंग और स्वचालित एफआईओ₂ नियंत्रण,प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button