डॉ. आर्या बनी बलरामपुर अस्पताल की पहली महिला निदेशक
पदभार संभालते ही कहा मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए रहूँगी प्रयासरत

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया है। जिसमें डॉ. कविता आर्या को पहली बार बलरामपुर अस्पताल को महिला निदेशक की जिम्मेदारी प्रदान की है।
इसके पहले डॉ. आर्या स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात रही। जानकारो का मानना है कि अस्पताल में सबसे पहले डॉ एससी राय निदेशक बनने के बाद निरंतर पुरुषो के हाथों में निदेशक की कमान रही है।
यह भी अपने आप में पहली बार अस्पताल में एक नए इतिहास का आगाज हुआ है। वहीं डॉ. कविता आर्या द्वारा निदेशक का कार्यभार संभालते ही मेडिकल रिपोर्टर चन्द्र प्रकाश सिंह गुरुवार को मिलने पहुंचे।
अस्पताल में एमआरआई की असुविधा की बात कहते ही डॉ. आर्या ने जवाब देते हुए कहा कि अस्पताल में बहुत जल्द एमआरआई जाँच की सुविधा उपलब्ध होगी मरीजों को जाँच के लिए अलग नहीं जाना पड़ेगा,अभी अंडर प्रोसेस में है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी जरूरी आवश्यकता होगी उसे जल्द पूर्ति की जाएगी। डॉ. आर्या ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगी। जहाँ तक मरीजों को उपचार सम्बंधित सेवाओं में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसी क्रम में अस्पताल में डॉ. आर्या के निदेशक पदभार सँभालने की सूचना फ़ैलते ही, लोग पुष्प गुच्छ देकर बधाई देने पहुंचे,जो दिन भर बधाई देने का शिलशिला चलता रहा।



