यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में नागरिकों ने ली पुलिस सेवाओं की जानकारी
शो में उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न एजेंसियों ने प्रतिभाग

गौतमबुद्ध नगर। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न एजेंसियों ने प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को ग्रेटर नॉएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित हो रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में दूसरी बार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभाग के स्टॉल “दंड से न्याय की ओर “ थीम का समावेश देखने को मिला। इस मौके पर एसटीएफ एटीएस, यूपी डायल 112 सहित विभिन्न एजेंसियों से अपनी सेवाओं से नागरिकों को जानकारी प्रदान की। वहीं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि उद्घाटन के बाद से ही पुलिस विभाग के स्टॉल पर भारी संख्या में नागरिकों विशेषकर उद्यमियों ने पहुंच कर योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
एटीएस और एसटीएफ द्वारा प्रदर्शित आधुनिक हथियारों को देखने के लिए लोगों विशेषकर युवाओं में काफी उत्सुकता देखने को मिली । मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह ने बताया कि स्टॉल पर एफएसएल, साइबर, यातायात, 1090, टेलीकॉम,एसडीआरएफ , जीआरपी और फायर विभाग ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। साथ ही
नुक्कड़ नाटक टीम ने अपने नाटकीय अंदाज से पुलिस की जनहित सेवाओं से जनता को जागरूक किया तथा पीएसी के बैंड ने सुरीली धुनों से समा बाँध कर लोगों को आकर्षित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कई मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टाल का भ्रमण करके बहुत प्रशंसा की गई । शो के दौरान परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे।



