उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

डायरिया फैलने की सूचना पर पहुंचे नगर आयुक्त

मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में डायरिया के मरीज मिलने की सूचना पर नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे।

रविवार को जानकीपुरम सेक्टर-7 विस्तार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से डायरिया के मरीज सामने आने से स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने स्वास्थ्य एवं नगर निगम की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ), अपर जिलाधिकारी (एडीएम) फाइनेंस, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह समेत नगर निगम की पूरी सफाई टीम भी मौजूद रही।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पेयजल आपूर्ति से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने पाइपलाइन की गहन जांच कराई ताकि कहीं से भी लीकेज या दूषित जल की आपूर्ति न हो। पेयजल की शुद्धता बनाए रखने के लिए हर घर तक क्लोरीन की टैबलेट पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराते हुए नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता नागरिकों का स्वास्थ्य है। इसीलिए डायरिया जैसे मौसमी रोगों पर रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाए और यदि किसी को डायरिया या अन्य संक्रमण की शिकायत हो तो तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि जलकल विभाग की टीमें पाइपलाइन में किसी प्रकार की खराबी को तुरंत दुरुस्त करें।

साथ ही सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई करने और ब्लीचिंग पाउडर डालने का आदेश दिया गया। नगर निगम की ओर से क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई है कि वे उबालकर पानी पीएं और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button