उत्तर प्रदेश
Trending

 कल नवम आयुर्वेद दिवस का होगा आयोजन

धन्वंतरि दिवस पर आयुष मंत्री करेंगे सम्बोधित

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़ । राजधानी के टुड़िया गंज स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल के पंच कर्म भवन में आयुर्वेद दिवस मनाने की तैयारी हो चुकी हैं।

सोमवार को मेडिकल ऑफिसर डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में नवम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया है। सर्व प्रथम आचार्य आयुर्वेद द्वारा दीप प्रज्वलित कर धन्वंतरि वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

साथ ही अस्पताल परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई गयी है। डॉ धर्मेन्द्र ने बताया कि कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, आयुर्वेद रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

साथ ही प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण होगा। इसी क्रम में आयुष मंत्री द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। वहीं आयुष मंत्री धन्वंतरि दिवस के बारे में लोगों को सम्बोधित करेंगे।

इसी क्रम में प्रो अंजना द्विवेदी धन्यवाद ज्ञापित करेंगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक, चिकित्सक, छात्र छात्राएं शामिल रहेंगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button