उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्म
कला कोठी प्राचीन हनुमान मंदिर में दीपोत्सव
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चौक कला कोठी प्राचीन हनुमान मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। गुरुवार को गंगा स्नान की पूर्व संध्या पर गोमती घाट पर भक्तों द्वारा दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही मंदिर परिसर में विशाल भंडारा दोपहर से रात्रि तक चलता रहा। मंदिर में हनुमान आरती होने के बाद मां भगवती जागरण गायक अशोक आजाद के द्वारा प्रारम्भ कर देर रात्रि तक चला ।
वहीं कार्यक्रम में डॉ नीरज बोरा विधायक, पंडित नीरज अवस्थी, आचार्य राजेश शुक्ला, विशाल गौड़ महंत कोतवालेश्वर , प्रदीप कुमार वर्मा अध्यक्ष चौक समाचार पत्र डिपो , अंकुर दिक्षित, कृष्णा मिश्रा, उषा अग्रवाल, मोहित शर्मा, शिवा अवस्थी, पवन निषाद,पंकज अवस्थी,किरण द्विवेदी, दीप्ति निषाद,सुमन श्रीवास्तव, महेश वर्मा,कर्म राज निषाद, श्यामू कुमार आदि उपस्थित रहे।