एसजीपीजीआई में कल सामुदायिक जागरूकता के साथ खेल का होगा आयोजन
स्तन कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने को होगा वॉकथॉन

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। स्तन कैंसर से बचाव के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
एंडोक्राइन सर्जरी विभाग और एसजीपीजीआई ब्रेस्ट हेल्थ कार्यक्रम ने इस माह कई जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
एसजीपीजीआई फैकल्टी क्लब और एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब के सहयोग से विभाग रविवार, 26 अक्टूबर यानि कल दोपहर 3 बजे से संस्थान परिसर में एक अभिनव सामुदायिक जागरूकता और खेल का आयोजन कर रहा है।
स्तन कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक वॉकथॉन से आयोजन की शुरुआत की जाएगी। जिसके बाद संस्थान के संकाय सदस्यों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच होंगे। थीम के अनुरूप, यह एक महिला-केंद्रित आयोजन होगा, जिसमें महिला संकाय सदस्य और उनके जीवनसाथी टीम की कप्तान होंगी और महिला खिलाड़ियों का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा होगा।
इस आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को खेल भावना और सामुदायिक भावना के साथ जोड़ना है, जो शीघ्र पहचान के महत्व और नेतृत्व एवं स्वास्थ्य वकालत में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालना है।



