एनबीआरआई में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
अवनीश अवस्थी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। एनबीआरआई के सेंट्रल लॉन में मार्च पास्ट के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी। गुरुवार को संस्थान में बतौर मुख्य अतिथि उप्र के प्रशासनिक सलाहकार अवनीश अवस्थी द्वारा 52 वॉ शांति स्वरुप भटनागर मेमोरियल क्रिकेट व वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ।
ज्ञात हो कि यह टूर्नामेंट सीएसआईआर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान और सीएसआईआर खेल संवर्धन बोर्ड नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट संयुक्त रूप से 8 नवंबर यानि कल शुक्रवार से शुरू होकर 10 नवंबर रविवार तक आयोजित किया जा रहा है। वहीं संस्थान निदेशक डॉ अजीत शासनी ne
सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का धन्यवाद देते हुए आभार जताया। उन्होंने टूर्नामेंट में सभी टीमों को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बधाई दी । डॉ. शासनी ने सभी से अपने जीवन एवं कार्यों में भी खेलों की खेल भावना की ही भाँति आचरण प्रदर्शित करने का आवाहन किया। साथ ही
डॉ. शरद श्रीवास्तव मुख्य वैज्ञानिक एवं आयोजन सचिव ने बताया कि सीएसआईआर परिवार के आठ प्रयोगशालाओं में सीएसआईआर सीजीसीआरआई, कोलकाता,सीएसआईआर-सीसीएमबी, हैदराबाद, सीएसआईआर-आईआईआईएम, जम्मू,सीएसआईआर-आईजीआईबी नई दिल्ली, सीएसआईआर-सीएफटीआरआई, मैसूरु, सीएसआईआर-आईआईसीबी, कोलकाता, सीएसआईआर-नीरी नागपुर और सीएसआईआर-सीएसएमसीआरआई, भावनगर, गुजरात की क्रिकेट एवं वॉलीबॉल टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। इसी क्रम में अवनीश अवस्थी ने सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी और इस तरह के खेल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए खेल संवर्धन बोर्ड के प्रयासों की सराहना की।
- उन्होंने कहा कि ये खेल टूर्नामेंट खिलाडियों में आपसी मजबूत बंधन बनाने के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाते है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को टूर्नामेंट में सफलता के लिए बधाई दीं। अवनीश अवस्थी ने खिलाडियों एवं जन समूह को संबोधित करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकारों द्वारा खेल के उत्थान के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने आवाहन किया कि सीएसआईआर द्वारा खेलों में महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय एवं अधिक से अधिक महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने युवा पीढी़ में घर के बाहर निकलकर खेलने में कम होती रुचि पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि भारत को विकसित होने की दिशा में ले जाना है तो युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढानी होगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि प्राणि उद्यान की तरह वनस्पति उद्यान भी वृक्षों, परियोजनाओं, संरक्षण गृहों को आम जनता द्वारा अपनाने की योजना आरंभ करें तो निश्चित रूप से इसके सुखद परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
इस मौके पर डॉ. प्रबोध त्रिवेदी निदेशक, सीएसआईआर-सीआईएमएपी डॉ. भास्कर नारायण, निदेशक, सीएसआईआर-आईआईटीआर, डॉ. अनुराधा मधुकर, सचिव, सीएसआईआर- स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, डॉ. श्रीकृष्ण तिवारी, मुख्य वैज्ञानिक एवं अन्य उपस्थित रहे। अंत में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं स्टाफ क्लब के सचिव डॉ. संदीप बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।