उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में लखनऊ को मिला चौथा स्थान
लखनऊ मंडल में जनपद को पहला स्थान प्रदेश में चौथा स्थान

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में लखनऊ को चौथा स्थान मिला है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद ने सितम्बर माह में लखनऊ मंडल में पहला स्थान तथा प्रदेश में चौथा स्थान तथा हासिल किया है। मंगलवार को यह जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने इसके लिए सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए बताया कि हर माह यह रैकिंग जारी होती है। हाल ही में जारी रैंकिंग में लखनऊ ने 75 जनपदों में चौथा स्थान हासिल किया है।
पहले तीन पर क्रमशः प्रयागराज, औरैया और हाथरस है। यह रैंकिंग कई स्वास्थ्य सूचकांकों जैसे प्रसव पूर्व जांचें, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन साधनों का वितरण आदि के आधार पर की जाती है। लखनऊ को पूर्ण टीकाकरण तथा गर्भवस्था के दौरान एचआइवी जाँच में शत प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके साथ ही मोहनलालगंज ब्लाक ने मंडल में पहला स्थान हासिल किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि लखनऊ ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से यह सम्भव हुआ है। अभी और काम करने की जरूरत है जिससे कि पहला स्थान हासिल कर पायें।



