
फ़ाइल फोटो संलग्न..
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़।समाचार पत्र वितरक का निधन हो गया। मंगलवार को चौक समाचार पत्र वितरक कल्याण समिति चौक डिपो के प्रदीप कुमार वर्मा (अध्यक्ष)ने बताया की चौक डिपो के वरिष्ठ वितरक जितेंद्र साहू का 5 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया, जिनकी उम्र लगभग 47 वर्ष, पिता स्वर्गीय सिद्धनाथ साहू नाई बाड़ा निवासी है।
इनका अंतिम संस्कार गुलाला घाट शाम 4.30 बजे चौक में किया गया। इन्होंने अपने भाई और बहन, छोड़ गए हैं। चौक डिपो के अध्यक्ष व वितरक राजेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश दीक्षित, उमाशंकर मिश्रा, संजय अवस्थी, गोपाल नाथ शर्मा, हिमांशु, विजय, अनूप, आदर्श, आकाश सभी प्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।



