शुभ मुहूर्त में श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण पर मठ में कार्यक्रम – मुक्तिनाथानन्द
कल राम मंदिर ध्वजारोहण पर रामकृष्ण मठ में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कल श्रीराम पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत राम कृष्ण मठ मंदिर में आयोजन किया जा रहा है।
अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थित राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण के शुभ अवसर पर रामकृष्ण मठ, निराला नगर द्वारा कल यानि 25 नवंबर को मठ स्थित रामकृष्ण के सार्वभौमिक मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
ताकि राजधानीवासी भी इसका आध्यात्मिक लाभ उठा सके। सोमवार को मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने कहा कि 25 नवंबर को बहुत शुभ मुहूर्त में राम मंदिर पर ध्वजारोहण होने जा रहा है जो स्वयं में अलौकिक है,
इस महत्वपूर्ण दिवस का लाभ राजधानी के श्रद्धालु भी उठा सके इसके लिए रामकृष्ण मठ स्थित रामकृष्ण के सार्वभौमिक मंदिर में प्रातः एवं सायं के सत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
25 नवंबर को मठ स्थित सार्वभौमिक मंदिर में प्रातः 7 बजे से पूजन शुरू होगा जिसका समापन प्रातः 8ः30 बजे होगा तत्पश्चात प्रातः 8ः30 से दोपहर 12 बजे तक 11 बार राम सहस्त्रनाम का निरंतर पाठ 10 वर्षीय बालिका आर्यमा शुक्ला द्वारा बिना लिपि देखे किया जाएगा।
साथ ही मठ के स्वामी व श्रद्धालु भी लिपि देखकर पाठ करेंगे। ताकि उनके जीवन में श्रीराम जी की कृपा और आशीर्वाद की प्राप्ति हो सके। उन्होंने बताया कि
संध्याकालीन सत्र में भगवान श्री रामकृष्ण की संध्या आरती सायं 5ः50 से 6ः30 तक होगी। उसके बाद लगातार तीन बार हनुमान सहस्त्रनाम का पाठ लखनऊ की 10 वर्षीय बालिका आर्यमा शुक्ला द्वारा किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालु भी लिपि को देखते हुए साथ ही में पाठ करेंगे।
कार्यक्रम के समापन पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। मठ अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने कहा कि इस आध्यात्मिक आयोजन का उद्देश्य है कि भक्त जीवन में श्रीराम के आदर्श और उनके आशीर्वाद को प्रतिफलित करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके।



