डिप्टी सीएम पहुंचे सिविल हॉस्पिटल मरीजों से जाना हाल
इमरजेंसी वार्ड का भ्रमण कर चिकित्सा अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के गंज स्थित अस्पताल जायजा लिया गया। बुधवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती मरीज से मिले और हाल-चाल जाना।
डिप्टी सीएम ने वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों से अस्पताल की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही डिप्टी सीएम मरीजों से इलाज का फीडबैक भी लिया। इसके तत्पश्चात डिप्टी सीएम इमरजेंसी वार्ड का भ्रमण किया।
वहीं अस्पताल के चिकित्साधिकारियों को व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए। इसी क्रम में मेडिकल रिपोर्टर द्वारा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ऑर्थोपेडिक में भर्ती मरीज से मिलने आए थे।
इसके अलावा अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल की व्यस्थाओं से संतुष्ट दिखे। इससे माना जा रहा है कि अस्पताल में एकाएक जायजा लेने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलती रहेगी।



