उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबर

लागू जीएसटी से व्यापारी उपभोक्ता दोनों होंगे लाभान्वित- रोहित अग्रवाल

 राष्ट्रीय लोक दल पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर निकाला पैदल मार्च

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। एनडीए सरकार द्वारा लागू जीएसटी पर ‘जीएसटी का लाभ उठाओ, स्वदेशी उत्पाद घर लाओ’ स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकाला गया। बुधवार को

राष्ट्रीय लोक दल पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें

राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कमी के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि यह साहसिक कदम न केवल देश के लाखों व्यापारियों के लिए राहत लेकर आया है बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी व्यापक लाभ प्रदान करेगा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था में नए उत्साह और गतिशीलता का संचार होगा। इस निर्णय का लाभ केवल एक या दो क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, ऑटोमोबाइल और वाहन उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता वस्तुओं, शिक्षा सेवाओं, रियल एस्टेट, स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यटन तथा छोटे व्यापार जैसे लगभग हर सेक्टर को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा।

इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल उपकरणों पर जीएसटी में कमी आने से इनकी कीमतों में कमी होगी। जिससे आम उपभोक्ता आधुनिक तकनीक का अधिक लाभ उठा सकेंगे।

वाहन उद्योग को राहत मिलने से दोपहिया, चारपहिया और वाणिज्यिक वाहन सस्ते होंगे। जिससे आम आदमी की खरीद क्षमता बढ़ेगी और ऑटोमोबाइल बाजार में नई जान आएगी।

खाद्य सामग्री और दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर कर घटने से रसोई से लेकर रेस्टोरेंट तक की लागत कम होगी, जिसका सीधा फायदा हर घर को मिलेगा। उन्होंने कहा कि

शिक्षण सामग्री पर भार कम होने से विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत मिलेगी और उच्च शिक्षा तक पहुंच और आसान होगी।

उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में यह कटौती छोटे, मध्यम और बड़े सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए नई ऊर्जा और अवसर लेकर आएगी। व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी, नकदी प्रवाह सुगम होगा और कारोबार का विस्तार होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं पर कम कीमतों का लाभ मिलेगा और उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होगी।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि यह निर्णय “एक देश, एक कर” की नीति को मज़बूती प्रदान करता है और देश की कर प्रणाली को और सरल एवं पारदर्शी बनाता है। इससे स्वदेशी उद्योगों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। घरेलू रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम सरकार की व्यापारी एवं उपभोक्ता हितैषी सोच का परिचायक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी केंद्र सरकार व्यापारियों और उपभोक्ताओं से जुड़े मुद्दों पर इसी प्रकार संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के साथ निर्णय लेती रहेगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के नेतृत्व में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल एवं पार्टी के अन्य नेताओं के साथ हजरतगंज बाजार में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा के दौरान व्यापारियों के बीच जाकर जीएसटी कम होने के फायदे बताए गए, एनडीए सरकार के धन्यवाद के स्टिकर दुकानों पर लगाए गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया। साथ ही व्यापारियों से संवाद कर उनकी राय और सुझाव भी लिए गए।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ सीधे-सीधे प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं और लाखों व्यापारियों को मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर खाद्य, शिक्षा और वाहन क्षेत्र तक इस निर्णय का असर दिखेगा। यह कदम न केवल बाजार को मजबूती देगा बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी, स्थायित्व और नए रोजगार अवसर भी लाएगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को सरकार तक पहुँचाने का कार्य आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ करता रहेगा।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, चंद्रकांत अवस्थी, प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश पाल धनगर, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नम्रता शुक्ला, प्रदेश सचिव अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, तराई क्षेत्र के अध्यक्ष पीके पाठक, टीपी सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button