उत्तर प्रदेश
Trending

 महासंघ ने नवनियुक्त सीएमओ से की शिष्टाचार भेंट 

डॉ एनबी सिंह ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में मुख्य चिकित्साधिकारी से संघ पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की।

सोमवार को चिकित्सा स्वास्थ महासंघ प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त सीएमओ डॉ. एनबी सिंह से शिष्टाचार भेंट कर पुष्पगुछ देकर स्वागत किया। जिसमें जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा,यूपी लैब टेक्नीशियन के महामंत्री कमल श्रीवास्तव,यूपी लैब टेक्नीशियन जिला अध्यक्ष महेश कुमार,चिकित्सा स्वास्थ महासंघ के उपाध्यक्ष रजत यादव,

प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार, सदस्य सत्यप्रकाश,राजेश कुमार चौधरी,राजेश वरुण अन्य सदस्य मौजूद रहे । वहीं पदाधिकारियों डाॅ सिंह से जिले स्तर पर कर्मचारियों की तमाम समस्यों से अवगत कराया।डाॅ. सिंह ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

डाॅ सिंह ने कर्मचारियों से जिले व प्रदेश में फैले संक्रामक रोगों पर रोक लगाने तथा इसे फैलने पर रोक लगाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने और सहयोग की इच्छा जाहिर की। जिस पर संघ के पदाधिकारियो ने एकमत होकर सहयोग करने की सहमति जताई।

साथ ही डाॅ. सिंह और पदाधिकारियो के बीच कर्मचारियों के बेहतर कार्यक्षमता को और अधिक बढ़ाने पर लंबी चर्चा की गयी। उन्होंने माह में एक बैठक कर्मचारी और अधिकारियों की करने पर सहमति प्रदान की । संघ के पदाधिकारियो ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर समय कर्मचारियों से सहयोग की भूमिका में रहने की इच्छा जाहिर की ।

डाॅ.सिंह ने कहा की वो जल्द ही जिले के प्रत्येक ग्रामीण और शहरी चिकित्सालयों का भ्रमण कर उच्च कोटि की कार्य शैली को बढ़ाने पर कार्य करेगे और चिकित्सालयों पर होने वाली समस्यों को तत्काल खत्म करने पर जोर देंगे ।

जिससे प्रदेश व जिले की जनता को सरकार की मंशा के अनुरुप बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा की मैं जिले के प्रत्येक जनता के लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवाओ के लिए प्रतिबद्ध हूँ ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button