उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

 फ़ाइलेरिया उन्मूलन को नाईट ब्लड सर्वे

गोसाईंगंज में एनबीएस फ़ाइलेरिया संक्रमण का सर्वे 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया जा रहा है।

राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोसाईंगंज ब्लाक में फ़ाइलेरिया संक्रमण का पता लगाने के लिए नाईट ब्लड सर्वे(एनबीएस) 18 नवम्बर से शुरू हुआ है जो कि 22 नवम्बर तक चलेगा।

गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनबी सिंह ने बताया कि एनबीएस के लिए गोसाईंगंज में एक रेंडम साईट महमूदपुर और एक सेंटीनील साईट रहमत नगर का चुनाव किया गया है और हर साईट से 300 लोगों के रक्त के नमूने लिए जाने का लक्ष्य है।

रक्त के नमूने रात के 10 से दो बजे तक लिए जा रहे हैं क्योंकि फ़ाइलेरिया का परजीवी, माइक्रोफ़ाइलेरिया रात के समय में सक्रिय होते हैं। अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो सदस्यीय चार टीमें गठित की गयी हैं।

20 साल से अधिक आयु के लोगों के रक्त के नमूने लिया जा रहे हैं क्योंकि फ़ाइलेरिया का मच्छर काटने के बाद लक्षण आने में पांच से 15 साल लग जाते हैं। अब तक रक्त के 302 नमूने लिए गए हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल नवम्बर माह में जनपद की सभी सीएचसी की कुल 44 साईट में एनबीएस आयोजित किया गया था। जिसमें गोसाईंगंज की एक साईट में माइक्रोफ़ाइलेरिया रेट एक फीसद से अधिक निकल आया था बाकि अन्य 43 साईट एनबीएस में पास हो गयीं और

वहां प्री ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे (टास) का आयोजन होगा। इस साल फरवरी में गोसाईंगंज में सर्वजन दवा सेवन(एमडीए) अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाने के लिए यहां एनबीएस कराया जा रहा है। जिसमें आशा कार्यकर्ता, प्रधान सहयोग कर रहे हैं।

वर्तमान में जनपद में फ़ाइलेरिया के 2528 मरीज हैं,जिनमें लिम्फोडिमा के 2500 मरीज और हाइड्रोसील के 28 मरीज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button