प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर लगा रक्तदान शिविर 75 यूनिट हुआ रक्त संगह
आरएमएल में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के अस्पताल ब्लॉक स्थित ब्लड बैंक के साथ-साथ विभिन्न स्थानों में
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, मोहनलालगंज, सामुदायिक चिकित्सा विभाग उजिरियॉं तथा केल्विन तालुकेदार कॉलेज, में आयोजित रक्तदान शिविरों में संस्थान के प्राध्यापकों, रेज़िडेंट चिकित्सकों, अधिकारियों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सामूहिक सहयोग और सेवा भावना के परिणामस्वरूप एक ही दिन में कुल 75 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक संग्रह किया गया, जो ज़रूरतमंद रोगियों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर आयोजन टीम ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और उनके इस निस्वार्थ योगदान को समाजसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण बताया। यह शिविर संस्थान को केवल उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सेवा के लिए समर्पण दर्शाता है। वहीं
शिविर का संचालन प्रो. सुब्रत चन्द्र, प्रमुख, ट्रांसफ़्यूज़न मेडिसिन,ब्लड बैंक के नेतृत्व में किया गया। जिसमें संस्थान के सभी विभागों का सक्रिय सहयोग रहा।
यह पुनीत प्रयास संस्थान की उस दृष्टि को और मज़बूत करता है। जिसके केंद्र में स्वास्थ्य सेवा, करुणा और मानवता के प्रति समर्पण सेवा भावना को साकार करता है।



