सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आरएचटीसी में लगा रक्तदान शिविर
आरएमएल ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत लगाया शिविर

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान सिविल लगाया गया।
गुरुवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आरएचटीसी जुगौर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें अभियान की प्रभारी डॉ. विनीता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में महिला स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “नारी स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की शक्ति है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए, यह सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
शिविर में गाँव की महिलाएँ एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान शिव कुमारी (जुगौर) भी इस अवसर पर मौजूद रहीं और उन्होंने भी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के फैकल्टी और रेज़िडेंट डॉक्टरों के सहयोग से किया गया। सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण समुदाय तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुँच सके।



