19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में पुरस्कारों का वितरण
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में अल्फा कंपनी को मिला शील्ड

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। एनसीसी कैडटों को प्रशिक्षण शिविर के दौरान पुरस्कृत किया गया।
शुक्रवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में छावनी स्थित 2 एमटी बटालियन एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगोत्री पाठक एवं लेफ्टिनेंट कर्नल कविता रामदेवपुत्र भी उपस्थित रहे।
29 जुलाई से चल रहे दस दिवसीय शिविर कैंप कमांडेंट एवं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक के नेतृत्व में तथा प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा की देख-रेख में आयोजित किया गया था। वहीं
कैंप के समापन पर कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक ने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी से प्राप्त प्रशिक्षण जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कर्नल पाठक ने कहा कि जरुरी है कि प्राप्त शिक्षा को आत्मसात कर व्यवहारिक जीवन में लागू करने से विकसित भारत की संकल्पना को सार्थक किया जा सकता है। साथ ही
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेशों की संस्कृति को कैडेटों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में तत्क्षण वाक् प्रतियोगिता, मानचित्र का अध्ययन, फील्ड सिगनल्स, फायरिंग, ड्रिल, लाईन एरिया, एकल नृत्य व गान, समूह नृत्य व गान के विजेता कैडेटों को सम्मानित किया गया।
कैंप को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग के लिए एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, केयर टेकर ऑफिसर्स, सैन्य एवं सिविल स्टाफ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अल्फा कंपनी को शील्ड प्रदान की गई।



