उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबर

जिलाधिकारी की बैठक में व्यापारियों ने गिनाई अतिक्रमण की समस्या

व्यापारियों की जिलाधिकारी के साथ बैठक, सौंपा ज्ञापन

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में फैले अतिक्रमण की समस्या बना प्रमुख मुद्दा। बुधवार को कलेक्ट्रेट अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारियों ने बैठक की। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा , महामंत्री अनुराग मिश्रा, जितेंद्र सिंह चौहान अरुण अवस्थी आरिफ खा राजू शुक्ला सविता गोयल लव अरोड़ा रुबील आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में व्यापारियों ने विभिन्न विभागों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि नगर निगम, विद्युत विभाग, नगर विकास, एलडीए, पुलिस, यातायात आदि विभागों से जुड़ी समस्याएँ निरंतर बनी रहती हैं।

अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र ने कहा कि नगर निगम द्वारा एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ ही दिनों में दोबारा दुकानें लग जाती हैं। हाल ही में रकबागंज पुल पर लगे सब्जी के ठेलों को हटाया गया था, जो एक सप्ताह में ही फिर से लग गए हैं।

उन्होंने कहा कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक और भीड़ के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए प्रत्येक चौराहे पर पुलिस की तैनाती और बाजारों में अतिरिक्त गश्त आवश्यक है।

नादान महल रोड पिछले वर्ष जल निगम के द्वारा लाइन बिछाने का कार्य किया गया था। जिसके लिए सड़क खुदाई की गई थी जो कि आज भी बनाई नहीं गई है. उस पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है, जिसे तत्काल बनाया जाय।

पवन मनोचा ने बताया कि प्रकाश लाइट की समस्या पूरे शहर में बनी हुई है,जिसे निदान कराया जाए।

नाका में अतिक्रमण भयावह रूप लिए है कई बार आपके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और आज तक सर्विस लेन में कूड़ा घर नहीं हटाया गया।

इसका क्या कारण है इस अहम मुद्दे पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त और डीसीपी ट्रैफिक की अध्यक्षता में नाका क्षेत्र की समस्या पर कमेटी गठित कर कल 9 अक्टूबर शाम 4 बजे नाका परिक्षेत्र व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्या का निदान करेंगे। साथ ही

अनुराग मिश्रा ने कहा कि नक्खास बाजार में पुल के नीचे अतिक्रमण लगा हुआ है , जबकि पिछली बैठक में इसे हटाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों की उपस्थिति के बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है।

चौक बाजार में मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और राहगीरों को असुविधा होती है।

जितेंद्र सिंह चौहान ने अमीनाबाद बाजार में बिजली की समस्या अत्यधिक है। प्रतिदिन को 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती रहती है। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुराना लखनऊ में अमीनाबाद बाजार 200 वर्ष पुराने बाजार है परंतु बिजली सफाई सड़कें आज भी वैसी ही हैं जैसी वर्षों पहले थीं।

लखनऊ व्यापार मंडल की इकाई सहारा ट्रेड सेंटर की विधुत कटौती को तुरंत बहाल का आदेश जिलाधिकारी ने एक्सियन को दिया।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारिक क्षेत्रों की इन समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए ताकि आगामी त्यौहारों में व्यापारियों एवं नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button