गर्ल्स डिग्री कॉलेज में टीबी उन्मूलन के तहत किया जागरूक
छात्राओं व अध्यापकों की लक्षणों के आधार पर की स्क्रीनिंग

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया।
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनबी सिंह के निर्देशन में राजाजीपुरम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय गर्ल्स डिग्री कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें एनएसएस, एनसीसी रेंजर्स को टीबी के बारे में जानकारी देते हुए निक्षय मित्र की उपयोगिता बताई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि अधिक से अधिक युवाओं को टीबी उन्मूलन व निक्षय मित्र कार्यक्रम से जुड़ें व इसमें सहयोग करें। कार्यक्रम में छात्राओं को टीबी के लक्षणों, बचाव, भ्रांतियों व निक्षय मित्र की भूमिका आदि के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में 200 छात्राओं ने निक्षय मित्र के रूप में पंजीकरण कराया और आश्वासन दिया कि वह टीबी रोगियों गोद लेकर भावनात्मक रूप से सहयोग करेंगी।
टीबी रोगियों को गोद लेने के मतलब यह नहीं कि आप उन्हें पोषण पोटली दें। उनका किसी भी रूप में सहयोग किया जा सकता है। भावनात्मक रूप से सहयोग करने का तात्पर्य है कि आप उनसे फोन पर हाल चाल ले सकते हैं। वह दवा का नियमित रूप से सेवन कर रहे हैं या नहीं।
या अन्य कोई समस्या है और उसके बारे में विभाग को अवगत करायें जिससे कि विभाग समस्या का निवारण कर सके या निवारण में मदद कर सके।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.एके सिंघल ने कहा कि टीबी का इलाज पूरी तरह संभव है। इसको लेकर लोगों में भ्रान्ति है कि ठीक नही होती है। इसलिए लोग इसके बारे में छुपाते हैं,यह छात्राएं अपने दोस्तों, घर परिवार, पड़ोस रिश्तेदारों को जाकर बतायेंगी तो जागरूकता फैलेगी।
लोग लक्षणों के बारे में जानेंगे और इलाज के लिए आगे आयेंगे। कार्यक्रम में निक्षय पोषण योजना के बारे में भी बताया गया कि टीबी के इलाज में प्रोटीनयुक्त भोजन का सेवन भी जरूरी होता है। इसलिए निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीज को इलाज के दौरान 1000 रूपये की धनराशी दी जाती है।
इस अवसर पर मेदांता मोबाइल मेडिकल वैन में लगभग 400 छात्राओं तथा डिग्री कॉलेज के अध्यापकों की लक्षणों के आधार पर स्क्रींनिंग की गयी। जिसमें से 65 छात्राओं व अध्यापकों का चेस्ट एक्सरे, डायबिटीज व बीपी की जाँच की गयी। सभी के परिणाम नकारात्मक आये।
कार्यक्रम में एनटीईपी से रामजी वर्मा ,सौमित्र मिश्रा,राजीव कुमार,विवेक के साथ ही कॉलेज से प्राचार्य, डॉ सुषमा देवी, डॉ. रीता अग्निहोत्री, डॉ. अखिलेश कुमार डॉ. नेहा जैन, डॉ. स्मिता पांडे, डॉ. निशि मिश्रा, डॉ. साधना यादव डॉ. मोनिका द्विवेदी, व छात्राएं मौजूद रहीं।



