उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

 एकेटीयू में रंगोली प्रतियोगिता, छात्रों ने माँ भारती की पेश की झलक

 स्वतंत्रता दिवस पर विजेता होंगे पुरस्कृत

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर की झलक प्रस्तुत की। मंगलवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के दौरान रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

जिसमें छात्रों ने रंगोली को ऑपरेशन सिंदूर के नाम समर्पित किया। आकर्षक कलाकृति के जरिये मां भारती को उकेरा तो उस पर ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया। इसके अलावा रंगोली के जरिये नारी सशक्तिकरण, भारत की अखण्डता, एकता, हर घर तिरंगा अभियान की झलक देखने को मिली।

रंगों के बेहतरीन संयोजन से रंगोली को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय द्वारा सराहा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है।

छात्र न केवल इनसे बहुत कुछ सीखते हैं बल्कि देश प्रेम की भावना भी उनमें प्रवाहित होती है। प्रतियोगिता में फैकल्टी ऑफ फॉर्मेसी, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर और रामस्वरूप कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

रंगोली का मूल्यांकन शुभी पाण्डेय, डॉ. सिद्धार्थ और अंजलि सिंह ने किया। विजेता टीम को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर वित्त अधिकारी एवं कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

प्रतियोगिता का संयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह एवं समन्वय असिस्टेंट रजिस्ट्रार आयुष श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया, प्रो. केएस वर्मा, अमित मलिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button