अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क सहायता उपलब्ध -डॉ कविता आर्या
बलरामपुर अस्पताल में कैंसर बचाव को किया जागरूक

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कैंसर रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। शुक्रवार को बलरामपुर चिकित्सालय में “कैंसर जागरूकता दिवस” के अवसर पर एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गयी। वहीं
गोष्ठी का संचालन रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अभय द्वारा किया गया। उन्होंने कैंसर के लक्षणों की प्रारंभिक पहचान, रोकथाम एवं उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
डॉ. अभय ने बताया कि जीवनशैली में सुधार, तम्बाकू एवं शराब से दूरी, और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि शीघ्र पहचान से कैंसर का उपचार सफल हो सकता है और मरीज का जीवन बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं द्वारा सुंदर पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए, जिनमें कैंसर के विभिन्न प्रकार, उसके लक्षण, बचाव और जनजागरूकता से जुड़े संदेशों को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को यह संदेश देना था कि “कैंसर का डर नहीं, जागरूकता जरूरी है।
इस मौके पर निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि “बलरामपुर चिकित्सालय न केवल उपचार का केंद्र है, बल्कि जनजागरूकता का भी दायित्व निभा रहा है। हमारा प्रयास है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति लोगों में सही जानकारी पहुँचे और कोई भी व्यक्ति अज्ञानता के कारण अपनी जान न गँवाए।
साथ ही, चिकित्सालय जरूरतमंद एवं निर्धन मरीजों को निःशुल्क सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी लगातार प्रयासरत है। साथ ही
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि “कैंसर के प्रति समाज में फैले भ्रम को दूर करने और समय पर जाँच एवं इलाज के लिए प्रेरित करने में इस प्रकार की गोष्ठियाँ अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही हैं।
चिकित्सालय प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक मरीज को समान, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ उपचार मिले। चाहे वह आर्थिक रूप से सक्षम हो या नहीं।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि “बलरामपुर चिकित्सालय की टीम चिकित्सा सेवा के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण से भी निरंतर कार्य कर रही है। निर्धन मरीजों को नि:शुल्क रक्त, इम्प्लांट और ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराना अस्पताल की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पण का उदाहरण है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग छात्र-छात्राएँ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं सभी ने कैंसर की रोकथाम एवं जनजागरूकता के प्रति अपने योगदान का संकल्प लिया।



