उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

एफएसडीए आयुक्त की अगुवाई, नशीली दवाओ के थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई

51 नशीली औषधियों के थोक विक्रेताओं पर स्टॉप सेल आदेश लागू

 

वाराणसी। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की नशीली दावों पर नकेल कसने की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।

गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सचिव एवं आयुक्त डॉ रोशन जैकब की अगुवाई में वाराणसी के 51 नशीली दवाओं के थोक विक्रेताओं के लाइसेंस पर स्टॉप सेल आदेश कार्रवाई की गयी। बता दें कि

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुख्यालय एवं 10 औषधि निरीक्षकों के टीम के साथ वाराणसी में नशीली औषधियों के थोक विक्रेताओं पर छापेमारी की गयी। औषधि नियंत्रण मुख्यालय एवं जनपद वाराणसी में औचक छापेमारी करते हुए 51 थोक विक्रेताओं की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर दी है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी के दौरान वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रमुख थोक विक्रेताओं में n  APCO Medicare India Pvt. Ltd., Mahakal Medical Store, D.S.A. Pharma, Nishant Pharma, Hari Om Pharma, G.D. Enterprises, New P.L. Pharma, Asha Distributors, New Vriddhi Pharma, P.D. Pharma, Purna Pharma और Khushi Medical सहित कई प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अनियमित पाए जाने पर

सभी फर्मों के ड्रग लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए है। वहीं सभी 12 फार्मो पर प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

वाराणसी के 51 नशीली औषधियों के थोक विक्रेताओं के लाइसेंस पर “स्टॉप सेल” आदेश लागू कर तथा प्रत्येक फर्म के भंडारण, वितरण, क्रय-विक्रय और रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button