फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध मदिरा की तस्करी, आबकारी टीम ने दबोचा
उतरेटिया अंडरपास निकट पिकअप वाहन में पकड़ी गयी 162 पेटी अवैध मदिरा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। अवैध मदिरा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 तथा पीजीआई थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मदिरा से लदी पिकप को दबोच लिया।
आबकारी टीम को मुखबिर से ग़ैर प्रांतीय मदिरा की तस्करी की सूचना मिलने पर थाना पीजीआई, कमिशनरेट लखनऊ अंतर्गत किसान पथ उतरेटिया अंडरपास के निकट एक पिकअप वाहन संख्या UP 80HR 5336 में अवैध रूप से ले जाई जा रही 162 पेटी कुल 7776 टेट्रा पैक राजस्थान प्रान्तीय विदेशी मदिरा ब्रांड रॉयल क्लासिक व्हिस्की बरामद की गई।
जिसमें वाहन पर मदिरा को समान ढोने वाले कैरेट की आड़ में काली पन्नी से पूरे पिकप वाहन को ढक कर ऐसे छुपाया गया था,जिसे देखकर मदिरा का अंदाजा लगाया जाना कठिन था। अभियुक्तों द्वारा वाहन पर उत्तर प्रदेश का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी की जा रही थी। जिससे उन पर शक न किया जाए जबकि वाहन मूल रूप से राजस्थान की है और इसका वास्तविक नंबर RJ47GA2782 है।
वहीं टीम द्वारा चालक सोनू बागरिया पुत्र कालूराम निवासी जयपुर तथा सहायक कंडक्टर सीताराम बागरिया पुत्र मोरू निवासी जयपुर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना पीजीआई, लखनऊ कमिश्नरेट में अभियोग पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में राम श्याम त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 3 लखनऊ , पुलिस उप निरीक्षक दिनकर वर्मा, उप निरीक्षक धीरेन्द्र वर्मा , उप निरीक्षक रवि यादव थाना पीजीआई मय स्टाफ़ मौजूद रहे। प्रवर्तन अभियान तथा आगामी बिहार चुनाव के दृष्टिगत अवैध मदिरा के खिलाफ प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई लगातार जारी की गयी है।



