उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

30 से ज्योतिर्लिंग यात्रा को भारत गौरव ट्रेन का होगा संचालन

 सात ज्योतिर्लिंगों होंगे दर्शन, 11 रात्रि 12 दिन का मिलेगा पैकेज़

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए विशेष ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। बुधवार को इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन 30 जून से 11 जुलाई तक किया जा रहा है।

जो 11 रात्रि एवं 12 दिन का पैकेज है। जिसमें उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन के लिए यात्रा कराई जायेगी।

इस ट्रेन में बैठने उतरने की सुविधा गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ओरई, झाँसी, ललितपुर उपलब्ध होगा।

इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे शेयरिंग,नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार में रात्रि का विश्राम,वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.- 53260/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे शेयरिंग,नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार में रात्रि का विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। वाश एंड चेंज की व्यवस्था नॉन एसी बजट होटलों में होगी। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.- 40000/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा के स्लीपर श्रेणी के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम,वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.- 23500/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा के लिए लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र रू.- 826/- प्रति माह इएमआई भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि निम्न आय वर्ग तथा अन्य वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें।

इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी। इसमे एलटीसी की सुविघा उपलब्घ है।

उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर

गोरखपुर- 9236391914, 9140652352, 9305110962

लखनऊ- 9236391908, 9236391909, 9236391911 प्रयागराज- 9236391925, 8303555714 कानपुर – 8287930926, 8595924292, 9415042930 झांसी- 8595924272, 8595924294 संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button