उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

प्रदेश भर में गन्ना पर्यवेक्षक संघ का आंदोलन

जिला गन्ना अधिकारी के खिलाफ भड़का संघ 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। जिला गन्ना अधिकारी के खिलाफ संघ में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। गुरू को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने मुख्य सचिव प्रमुख सचिव गन्ना व गन्ना आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि नरेन्द्र कुमार, गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर अगौता, जनपद बुलन्दशहर में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि विगत कई माह से ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं जिला गन्ना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा उत्पीड़नात्मक उत्पीड़न किए जाने से क्षुब्ध होकर नरेन्द्र कुमार द्वारा 10 फरवरी को 12ः30 बजे आत्महत्या का प्रयास किया गया। वर्तमान में अस्पताल में जीवन और मृत्यु से जूझ रहे है। वहीं अत्यन्त खेद का विषय है कि स्थानीय प्रशासन व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई। जबकि लिखित सोसाइट नोट व आँडियों क्लिप परिवार द्वारा उपलब्ध कराया गया था और इफ़ आई आर का अनुरोध किया गया परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना से संघ के सभी सदस्य स्तब्ध व आक्रोषित है। जिसके फलस्वरूप संघ के अध्यक्ष मनोज राय व महामंत्री सुशील कुमार यादव ने गूगल मीट पर पदाधिकारियों से बात कर निर्णय लिया कि 20 फरवरी से 22 फरवरी तक काला फीता बांधकर कार्य किया जाएगा और ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा तथा आगे के आंदोलन की घोषणा की जाएगी। श्री मिश्रा ने मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव गन्ना से माँग की है कि उपरोक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये शासन स्तर के उच्च अधिकारी द्वारा जांच कराते हुए दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए आग्रह कर संघ पदाधिकारियों से वार्ता के माध्यम से समस्याओ का समाधान कराया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button