उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

आरटीसी,एनएडीटी के मध्य समझौता

प्रशिक्षण क्षमताओं व मानकों को बढ़ाने के लिए एमओयू 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एमओयू किया गया। गुरुवार को

क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी)(रक्षा लेखा विभाग का एक प्रशिक्षण संस्थान) और राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी), क्षेत्रीय परिसर, लखनऊ ने प्रशिक्षण क्षमताओं और मानकों को बढ़ाने व एक-दूसरे के साथ सहयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।

इस ज्ञापन में संकायों का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण की सर्वोत्तम पद्धतियाँ, नवाचार और इन्फ्रास्ट्रक्चर सहायता शामिल है।

हरिहर मिश्रा, आईडीएएस, आईएफए (सीसी) एवं सीडीए, आरटीसी लखनऊ और डॉ. नील जैन, आईआरएस, एडीजी, एनएडीटी, आरसी लखनऊ के बीच आरटीसी लखनऊ के “रामायण सभागार” में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एसके चौधरी, आईडीएएस, पीसीडीए (सीसी), लखनऊ और अन्य आईडीएएस एवं आईआरएस अधिकारी उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ, भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा लेखा विभाग का एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो रक्षा लेखा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों के लिए वित्तीय प्रबंधन पाठ्यक्रम भी संचालित करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button